
Lakshya Sen
BWF Japan बैडमिंटन ओपन-2023
लक्ष्य सेन ने जीता अब ये पदक, 1 माह में 3 पदक जीते
25 जुलाई से 30 जुलाई तक टोक्यो ,जापान में आयोजित बी डब्लू ऍफ़ जापान बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज-1000 में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत लिया है।
एक महीने के अन्दर लक्ष्य सेन ने लगातार तीसरा पदक जीता। लक्ष्य ने कनाडा ओपन में स्वर्ण पदक जीता था व
यूएस ओपन में कांस्य पदक जीता था अब तीसरी बार जापान ओपन में कांस्य पदक जीता है।
सेमी फाइनल में लक्ष्य की टक्कर वर्ल्ड ५ रैंक के इंडोनेशिया के खिलाडी जोनाटन क्रिश्टी से हुआ I
संघर्षपूर्ण मैच मैं लक्ष्य को १५-२१ ,२१-१३ व १६-२१ से हार का शामना करना पड़ा।
क्वाटर फाइनल में लक्ष्य ने जापान के खिलाडी कोकी वतनाबे को सीधे सेटों में २१-१५ व २१-१९ से हराया था।
लक्ष्य ने पहले चक्र में जन लोउदा को भी सीधे सेटों में २१-८ व २३-२१ से हराया था।

प्री कवार्टर फाइनल मैं भी लक्ष्य ने जापान के खिलाडी कांता सुनियामा को सीधे सेटों मैं २१-१४ व २१-१६ से हराया था। लक्ष्य सेन की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है।
अल्मोड़ा जनपद से विधायक मनोज तिवारी नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने लक्ष्य सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन तथा कोच व पिता डी के सेन को बधाई प्रेषित की है।