
खुशखबरी: इस चौकी इंचार्ज के बेटे ने किया नाम रोशन, पास की यूपीएससी की ये परीक्षा; बना असिस्टेंट कमांडेंट
यूपीएससी की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की असिस्टेंट कमांडेड की परीक्षा पास की
पिछले साल आयोजित हुई थी यूपीएससी की ये परीक्षा
श्रीनगर, ब्यूरो। श्रीनगर कोतवाली के अन्तर्गत बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर चन्द्र रमोला के पुत्र मनीष चन्द्र रमोला ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पिछले साल यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की असिस्टेंट कमांडेड की परीक्षा पास करने के बाद मनीष के घर में खुशी का मौहाल है। जबकि मनीष ने उक्त परीक्षा पास कर टिहरी जिले के चंबा कखवाड़ी गांव का नाम भी रोशन किया है।
श्रीनगर बाजार चौकी प्रभारी रणवीर चन्द्र रमोला ने बताया कि उनके बेटे मनीष चन्द्र रमोला ने अपनी शिक्षा दीक्षा देहरादून डीएवी पब्लिक स्कूल तथा डीएवी कॉलेज दून से ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारियां शुरु की और विगत वर्ष 2022 में आयोजित हुई परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा दी थी और छह अक्तूबर को यूपीएससी द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया। उसके पिता रणवीर चन्द्र रमोला एवं माता बबली देवी ने बताया कि उनका बेटा पहले से पढ़ाई के प्रति सजग रहता है, उसकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी का मौहाल है। कहा कि डीएलएड की परीक्षा में भी पास है, जिसमें भी सिलेक्शन हुआ है। मनीष की छोटी बहन ने बीएससी के बाद बीएड किया है।
इधर, बाजार चौकी प्रभारी रणवीर चन्द्र रमोला के बेटे मनीष द्वारा असिस्टेंड कमांडेट की परीक्षा पास करने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक विनोद गुंसाई ने भी एसआई रमोला को उनके बेटे के यूपीएससी परीक्षा पास करने पर बधाई दी है। कहा कि यह पुलिस परिवार के लिए भी खुशी की खबर है।