ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023
लगातार तीसरी बार उत्तराखण्ड पुरुष टीम व जूनियर बालिकाओं की टीम को स्वर्ण पदक। महिला टीम को रजत पदक
इस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप: उत्तराखंड की इन टीमों ने तीसरी बार जीती चैंपियनशिप; कलकत्ता (वेस्ट बंगाल) में 11 से 14 अगस्त तक आयोजित ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम व जूनियर बालिकाओं की टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला सीनियर टीम को भी रजत पदक प्राप्त हुआ है।
फाइनल में उत्तराखण्ड की पुरुष टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब एक बार फिर उत्तराखण्ड के नाम कर दिया ।
फाइनल में ध्रुव नेगी ने पुरुष एकल में उत्तर प्रदेश के चिराग़ सेठ की 16,21-7 ,21-17 से हराया ।
दूसरे एकल में ध्रुव रावत ने राजन यादव को 23-21,21-17 से हराया।
तीसरे मुक़ाबले पुरुष युगल में भी ध्रुव रावत व शशांक छेत्री की जोड़ी ने आयुष अग्रवाल व दक्ष गौतम की जोड़ी को सीधे सीटों में 21-16,24-22 से हराया ।
सेमी फाइनल में उत्तराखण्ड की सीनियर पुरुष टीम ने वेस्ट बंगाल को 3-0 से हराया था।
जूनियर बालिकाओं की टीम ने फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब जीत लिया । फाइनल में उत्तराखण्ड की अनुष्का जुयाल ने बंगाल की खिलाड़ी कनिष्का बृजनिया को एकल में सीधे सेटों में आसानी से 21-17,21-16 से हरा दिया।
युगल वर्ग में उत्तराखण्ड की गायत्री रावत व मनसा रावत की बहनों की जोड़ी ने बंगाल की जोड़ी मुस्कान व सुकन्या चौधरी को भी सीधे सेटों में 21-13,21-11 से आसानी से हराकर ख़िताब 2-0 से उत्तराखंड के नाम कर दिया। सेमीफाइनल में उत्तराखण्ड की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया । उत्तराखण्ड की सीनियर महिला टीम ने रजत पदक जीत । फाइनल में उत्तराखंड की महिला टीम को बंगाल की टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा । टीम के साथ कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार है ।
निम्न खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड की विभिन्न टीमों में प्रतिभाग किया
Men’s Team-
1-Dhruv Negi
2-Dhruv Rawat
3-Ansh Negi
4- Suryaksh Rawat
5-Sashank Chetri
6- Sohail Ahmad
7-Bodhit Joshi
8- Himanshu Tiwari
9-Aman Negi
10-Yaseen
Women Team-
1- Unnati Bisht
2-Sneha Rajwar
3-Mansa Rawat
4- Sidhi Rawat
5- Himanshi Rawat
6- Divyanshi Sharma
7- Rageshri Garg
8- Gaytri Rawat
9-Nitisha Negi
10- Anika Joshi
Junior Boys Team
1-Dhruv Negi
2-Suryaksh Rawat
3-Abhinav Kandari
4- Garv Sahani
5- Aditya Kanwal
6-Sidharth Rawat
7-Shourya Agrawal
Junior Girls Team
1-Gaytri Rawat
2- Mansa Rawat
3-Anushka Juyal
4-Kanak Kalakoti
5- Lavania Karki
6- Dakshita Joshi
7-Kanishka Kandpal
Coach-
Lokesh Negi
Manager-
Vimla Rajwar
उत्तराखण्ड टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराखण्ड बैडमिंटन व खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है । टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार समेत सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने उत्तराखण्ड बैडमिंटन टीम व कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार को बधाई प्रेषित की है ।