
दून के इस इलाके में गुलदार का आतंक, देखें वीडियो, कैसे पालतू जानवर को उठा ले गया खूंखार; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आस-पास के गांवों में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है।1 दिन पहले ही गुलदार देहरादून के दुधली ग्राम सभा से एक पालतू कुत्ते को अपने जबड़े में पकड़कर ले गया। गुलदार का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गुलदार का यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोग इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही ऐसे जानवरों को काबू में पाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर वन विभाग ऐसे जानवरों की दस्तक को लेकर अनजान बना हुआ है।
गुलदार के पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतारने का यह वीडियो स्थानीय लोगों के मोबाइल और सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। यह वीडियो दुधली देहरादून डोईवाला मार्ग किनारे के एक घर का बताया जा रहा है। दुधली में एक दुकान के पास स्थित घर में से गुलदार ने इस पालतू जानवर को देर रात करीब 1:00 बजे मौत के घाट उतार कर अपना निवाला बना लिया। स्थानीय निवासी मोनू जोशी ने बताया कि गुलदार की दस्तक से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है।
देखें यह वीडियो; किस तरह गुलदार पालतू कुत्ते को अपने जबड़े में कैद कर मौके से भाग गया..