लाखों के गहने और सामान चोरी का 10 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर अरेस्ट; ऐसे बनाते थे बंद घरों में चोरी का प्लान
- अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी व अन्य सामान किया बरामद
- गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पर चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य आपराधिक घटनाओ के 01 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
- अभियुक्त बंद घरों की रैकी कर देते थे घटनाओ को अजांम
देहरादून, ब्यूरो। विगत 13 नवंबर 2025 को उस्मान पुत्र युसूफ, निवासी कैलाशपुर पिठुवाला पटेलनगर द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर प्रार्थना पत्र दिया की उनकेे रिश्तेदार, जो परिवार सहित साउदी अरब गये है, के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है, वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर तत्काल मु०अ०सं०- 84/25 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त (1) अनीश पुत्र स्व० अनवर व (2) रोहित क्षेत्री पुत्र भाग बहादुर क्षेत्री को झील तिरह से भारुवाला जाने वाली रोड से चोरी किये गये चैन व घड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी किये गये अन्य सामान को नई बस्ती, क्लेमेंटाउन के जंगलो से बरामद किया गया, अभियुक्त के कब्जे से लगभग ढाई लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया।
अभियुक्त रोहित क्षेत्री के विरूद्व चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य आपराधिक घटनाओ के 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त अनीश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों दिन में बंद घरो की रेकी कर घरों को चिन्हित करते थे। अभियुक्त द्वारा उक्त घर की भी रैकी की गई तथा रात्री में आने जाने वाले लोगो की नजर से बचते हुए चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनीश पुत्र स्व० अनवर, निवासी गली नम्बर 05 आजाद कालोनी, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
2-रोहित क्षेत्री पुत्र स्व भाग बहादुर क्षेत्री, निवासी डाकरा, कैंट, देहरादून उम्र 25 वर्ष
बरामदगी: 7 घडियां एंव ज्वैलरी (अनुमानित कीमत- ढाई लाख रू)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रोहित क्षेत्री
01: मु0अ0स0 153/23 अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर
02: मु0अ0स0 461/22 अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली पटेलनगर
03: मु0अ0स0 562/24 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2) 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली पटेलनगर
04: मु0अ0स0 193/21 अंतर्गत धारा 380, 457, 411 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट
05: मु0अ0स0 182/22 अंतर्गत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली कैंट
06: मु0अ0स0 563/24 अंतर्गत धारा 303(2), 317(2) 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली पटेलनगर
07: मु0अ0स0 228/22 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, थाना कोतवाली कैंट,
08: मु०अ०सं० 48/23 धारा 457, 380, 411आईपीसी, थाना कोतवाली कैंट,
09: मु0अ0स0 187/23 अंतर्गत धारा 379, 411 आईपीसी, थाना कोतवाली कैंट,
10: मु०अ०सं० 70/24 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली कैंट
11: मु०अ०सं० 101/24 धारा 454, 379, 511 आईपीसी, थाना कोतवाली कैंट,
12: मु0अ0स0 44/25 अंतर्गत धारा 303(2) 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली कैंट,
13: मु०अ०सं० 88/25 धारा 303(2), 317(2) 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली नगर
