
ऋषिकेश- होटल डिवाइन तपोवन के पास एक विदेशी पर्यटक फंसा खाई में, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
विगत 30 जनवरी 2024 को पुलिस चौकी तपोवन द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि होटल डिवाइन के पास एक विदेशी पर्यटक लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी के बीच एक पेड़ पर फंसा हुआ है तथा नीचे गंगा नदी है, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
इस सूचना प्राप्त होते ही HC अर्जुन सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रोप रैपलिंग की सहायता से उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनाई व रोप द्वारा अटैच कर पूर्ण सुरक्षा के साथ वहां से सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
रेस्क्यू किये गये व्यक्ति का नाम
Vitali Podobed s/o Victor, AGE-40 yrs. Country- Belarus