मनसा रावत और गायत्री रावत दो बहनों ने जीता uganda international 2024 में स्वर्ण पदक
अल्मोड़ा की इन 2 बहनों ने किया नाम रोशन, Uganda International 2024 में जीता गोल्ड मैडल;
अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने दिनांक 26 सितंबर से 29 सिंतबर युगांडा के कंपाला शहर में आयोजित बी डब्लू डब्लू एफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य तथा जनपद को गौरवान्वित किया है।
मनसा और गायत्री ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अज़रबैजान की ऐजल गैविलोव और एरा मैफुरा की जोड़ी को 21-14,21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में युगांडा के कारथेगनि नदगरे और किम्बर्ली जौन सेंडीवाला को 21-7,21-12 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में एक बार फिर युगांडा की ही ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21 -5,21-11 से हराकर खिताब जीता और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार कोच डी के सेन, मैंटर प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और जनपद अल्मोड़ा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
मनसा रावत और गायत्री रावत इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलौर में कोच डी के सेन व लोकेश नेगी से प्रशिक्षण ले रही है।