
सुसवा उफान पर, खट्टा पानी बस्ती को खतरा; यहां घर का सामान और बिजली का पोल बहा
बारिश से हालात खतरनाक: सुसवा नदी से इस बस्ती को खतरा, बिजली का पोल और घर का सामान बहा; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के हर क्षेत्र में बारिश से हालात खतरनाक हो रहे हैं। कहीं पुल बह गया है तो कहीं कई मीटर तक रोड का कोई पता नहीं है। सभी नदी, नाले, खाले, बरसाती गदेरे उफान पर हैं।
देहरादून जनपद की कई नदियां बारिश के बाद उफान पर बह रही हैं। रिस्पना और बिंदाल के बाद बहने वाली सुसवा नदी कई नदी नालों और जंगली खालों के पानी से उफान पर है। आसपास के इलाके में खतरनाक हालात बन रहे हैं। खट्टा पानी बस्ती में एक बिजली पोल और एक घर का पूरा सामान नदी के बहाव में बह चुका है। नदी पर लगा पुस्ता टूट चुका है और बस्ती को नदी के पानी से खतरा है।
आज भी लगातार बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बस्ती में रहने वाले लोग भयभीत हैं। स्थानीय निवासी विमला राणा आदि ने बताया कि उन्होंने प्रधान समेत अन्य कई जनप्रतिनिधियों को फोन भी लगाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उनकी कोई गुहार सुन रहा है। सिंचाई विभाग और बाढ़ नियंत्रण केंद्र की ओर से भी कोई मदद नहीं है।
वहीं, इस संबंध में जब एसडीओ उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड डोईवाला से बात की गई तो उन्होंने यह जानकारी होने से इनकार किया और मौके पर पेट्रोलिंग टीम भेजने की बात कही। उन्होंने बताया कि बुलावाला में भी एक पोल गिर गया है। अन्य जगह की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
देखें वीडियो…
उत्तराखंड राज्य में भारी वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, SDRF टीमें चला रही जगह जगह राहत एवं बचाव अभियान
आफत की बारिश: उत्तराखंड में कहीं बहे वाहन, कहीं फंसे लोग; जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त; विगत रात्रि से हो रही लगातार वर्षा के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं जलभराव व कही वाहनों के बहने की सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF टीमें रात भर राहत एवं बचाव कार्य में जूटी रही तथा अभी भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।