एसजीआरआर एजुकेशन मिशन सहोदय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26
- SGRR एजुकेशन मिशन सहोदय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता: SGRR राजा रोड़ ने इतने रनों से जीता ख़िताब
देहरादून, ब्यूरो। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदल में सहोदय इंटर स्कूल अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का 5 दिसम्बर से 11 दिसंबर तक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों ने भाग लिया जो की नॉकआउट टूर्नामेंट था। इस प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।
आज 11 दिसंबर 2025 को सेमी फाइनल और फाइनल खेला गया। आज के मुख्य अतिथि जी एस तोमर एजुकेशन ऑफिसर एस जी आर आर एजुकेशन मिशन, रहे हैं साथ में प्रिंसिपल गरिमा शर्मा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी एस पी जोशी एस जी आर आर एजुकेशन मिशन रहे है।
SGRR Education Mission Sahodaya Inter-School Cricket Tournament: SGRR Raja Road won the title by this many runs
आज का पहला सेमीफाइनल मैच पटेल नगर और रेसकॉर्स के बीच खेला गया इस मैच में पटेल नगर ने रेस कोर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी।दूसरा सेमीफाइनल मैच बिंदाल और राजा रोड के बीच खेला गया जिसमें राजा रोड ने बिंदाल को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। यह मैच 15 ओवर का खेला गया।
फाइनल मैच पटेल नगर और राजा रोड के बीच खेला गया। यह मैच 15 ओवर का रखा गया। इस मैच में पटेल नगर ने पहले खेलते हुए 91 रन का लक्ष्य रखा।

यह मैच बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है। अंत में राजा रोड ने यह 91 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 3 ओवर रहते यह लक्ष्य प्राप्त और अपनी टीम को 8 विकेट से विजय दिलायी और ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस अवसर पर डीएस नेगी, उत्तम नेगी, उपासना, रजनी रावत, अमित पायल, रतन सिंह, प्रशांत, बिजेंदर भट्ट, किरण आदि उपस्थित थे।
