स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं को दिया यह परीक्षण, दो दिन तक चली यह कार्यशाला
उत्तरकाशी/नौगांव/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड नौगांव में कीर्ति रंवाई सीएलएफ द्वारा चयनित 20 महिला कृषकों को जलवायु आधारित प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कृषि से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।
बता दें कि इस कार्यशाला में (1) कृषि में जलवायु परिवर्तन के कारण एवं प्रभाव (2) शून्य जुताई कृषि (3) फसल विविधीकरण (4) जल संरक्षण (5) पादप सुरक्षा (6) दुग्ध विज्ञान (7) पशु चिकित्सा (8) मुर्गी पालन इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मास्टर ट्रेनर विपिन भट्ट, परशुराम राय, मोहित रमोला इत्यादि उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि विगत 22 व 23 नवम्बर 2023 को उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड नौगांव में दो दिवसीय जलवायु स्मार्ट कृषि प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में कीर्ति रंवाई स्वायत्त सहकारिता में किसानों को जलवायु स्मार्ट कृषि के बारे में मास्टर ट्रेनर मोहित रमोला, विपिन भट्ट, परशुराम राय के द्वारा जैविक खेती, शून्य खेती, मल्चिंग, कीट एवं रोगों से प्रबंधन, जल प्रबंधन, फसल विवधिकरण, जलवायु सक्षम कृषि मे उपयोग की जाने वाली तकनीक, सहनशील बीज की किस्मे, आदि जानकारियां कृषकों को दी गयी। इस दो दिवसीय जलवायु स्मार्ट कृषि प्रशिक्षण में नौगांव के खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी एवं समस्त REAP/NRLM स्टाफ उपस्थित रहे।