
जनपद रुद्रप्रयाग- सारी छीनका के करीब नदी में SDRF ने किया अज्ञात शव बरामद
Rudraprayag Breaking News : छीनका के पास नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव; आज 29 दिसम्बर 2022 को DCR रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया कि सारी छीनका के पास नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से HC प्रदीप रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को नदी से निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचकर राजस्व पुलिस के सुपर्द किया गया।