जनपद उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस हादसा, SDRF कर रही राहत एवं बचाव कार्य
Breaking News: गंगोत्री NH पर यहां 33 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बस का बना कचूमर, इतने यात्री बचाये
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त…वाहन में लगभग 33 यात्री बताया जा रहे सवार। जिसमें से 27 घायल यात्रियों को निकाला गया है।। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है। एक यात्री की मृत्यु की खबर है।। घटना स्थल पर रेस्क्यू ज़ारी।
आज 20 अगस्त 2023 को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे, के लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।