जनपद नैनीताल के खैरना में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव
Road Accident: काकड़ीघाट के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरा बेकाबू ट्रक, सवार ड्राइवर की मौत; नैनीताल, ब्यूरो। विगत 16 अक्टूबर 2023 की देर रात्रि पुलिस चौकी खैरना के माध्यम से SDRF को सूचित हुआ कि काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से HC दिनेश पुरी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मृतक के शव तक पहुँच बनाई तथा कड़ी मशक्कत से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। यह वाहन (UK 04 CB 8839) काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
मृतक का विवरण
पूरण सिंह बिष्ट पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, निवासी- पिथौरागढ़, उत्तराखंड।