
- बद्रीनाथ राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास सड़क पर पलटी बस, जोशीमठ से रायवाला जा रही बस नंदप्रयाग सोनला के पास पलटी
- कुल 33 लोग थे सवार, इस बस में आर्मी के जवान थे सवार
- घायलों को कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा
चमोली, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार बरसात में सड़क हादसे हो रहे हैं आज भी सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे हुए जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा चमोली में और तीसरा हादसा अल्मोड़ा जनपद में हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया है
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास बड़ा हादसा होते-होते बाल -बाल बचा। यहां आर्मी के जवानों को रायवाला लेकर जा रही एक बस सड़क पर ही पलट गई गनीमत यह रही की सभी बस सवार बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। बस सवार 33 आर्मी के जवानों को कर्णप्रयाग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
Not one or two but three road accidents, here a bus overturned, there a tempo traveller fell into a ditch; there was a lot of screaming
बस हादसे के बाद वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने सभी को अस्पताल भिजवाया देखें इसे लेकर क्या कहते हैं मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी….