छात्रसंघ चुनाव 2022: ABVP ने DAV, MKP और SGRR कॉलेज में इन नेताओं को उतारा चुनाव मैदान में: देहरादून, ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मन्त्री अभिजीत सिंह ने डीएवी पीजी कॉलेज करनपुर देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के लिए दयाल सिंह बिष्ट को ABVP का प्रत्याशी घोषित किया है।
दूसरी ओर एस.जी.आर.आर. पीजी कॉलेज देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के लिए पार्थ जुयाल, उपाध्यक्ष पद आशीष सिंह, महासचिव पद नितिन चौहान, सहसचिव मनजीत सिंह, कोषाध्यक्ष ईरम फातिमा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बलवीर कुंवर को चुनाव मैदान में उतारा है।
जबकि एम.के.पी. पीजी कॉलेज देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के लिए बबिता परगाई, उपाध्यक्ष पद सना मलिक, महासचिव पद अनुभूति शर्मा, सहसचिव इशिता बिष्ट, कोषाध्यक्ष भूमिका कोढियाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोशनी बिष्ट को अधिकृत किया गया हैं।
महानगर सहमंत्री अंजिता सेमवाल सभी की घोषणा की गयी। क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा जी प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत जी, संकेत नौटियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, संकेत नौटियाल, किरन कठायत, अनिता रांगड़, आदि उपस्थित रहे ।