चमोली : कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में SDRF टीम ने नदी किनारे फंसी गाय का ऐसे किया सफल रेस्क्यू
चमोली, ब्यूरो। एसडीआरएफ पोस्ट गौचर को चौकी पीपलकोटी क्षेत्रान्तर्गत टीएचडीसी के समीप नदी किनारे एक गाय के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पोस्ट गोचर से उप निरीक्षक भगत कंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Chamoli: In difficult and challenging conditions, the SDRF team successfully rescued a cow that was trapped on the riverbank.
घटनास्थल तक पहुँचने के दौरान टीम को दुर्गम एवं संकरे मार्ग, फिसलन भरी ढलान तथा नदी के समीप कार्य करने जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम ने सतर्कता और आपसी तालमेल के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया।
कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने नदी किनारे फंसी हुई गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीआरएफ की समय पर की गई कार्यवाही से एक बेजुबान पशु की जान बचाई जा सकी।
