अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दून पुलिस द्वारा 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया गया सीज
यहां पुलिस ने चलाया अवैध खनन के खिलाफ अभियान, रात को सीज किए 5 ट्रैक्टर ट्राली; देहरादून, ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रो में अवैध खनन/ ओवरलोडिंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत दिनांक 05/10/23 की रात्रि पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध खनन में लिप्त 05 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया।
1- कोतवाली विकासनगर
अवैध खनन में 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज
दिनांक 05/10/23 के रात्रि थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध खनन/ ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के दौरान 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में सीज किया गया।
विवरण सीज वाहन
1- UK 16 CA 2766
2- UK 16 E 9769
3- A/F EZ 5003/SFK 39457
4- A/F DZZDK136516053
2- थाना रायपुर
अवैध खनन में 01 टैक्टर ट्रॉली को रायपुर पुलिस नें किया सीज
दिनांक 05/10/23 की रात्रि थाना रायपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गूलर घाटी रोड से 01 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में सीज किया गया।
सीज़ टैक्टर ट्रॉली का विवरण
1- UK 07 CC 0767