
देहरादून ब्रेकिंग न्यूज…
देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खड़ा सैकडों साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा
लगातार हो रही बरसात और तेज हवाओं की चपेट में आने से गिरा पेड़
गनीमत रही कि पेड़ सोमवार को नहीं गिरा क्योंकि इस दिन काफी भीड़ रहती है टपकेश्वर महादेव मंदिर में
A hundreds of years old peepal tree in the Tapkeshwar Mahadev temple premises fell down, shops and outposts got hit
पेड़ के एक हिस्से की चपेट में आई दुकान और मंदिर परिसर की पुलिस चौकी
पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी बताया जा रहा घायल
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने सड़क से हटवाया पेड़
स्थानीय दुकानदारों की माने तो अगर पेड़ सोमवार को गिरा होता तो हो सकता था बड़ा हादसा