उत्तराखंड में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाया जाए, धान की हुई बंपर पैदावार; मंत्री रेखा ने केंद्र को पत्र लिखकर लक्ष्य बढ़ाने की मांग उठाई
- इस साल राज्य में धान की हुई है बंपर पैदावार
देहरादून, 5 नवंबर, ब्यूरो। उत्तराखंड में इस वर्ष धान की बंपर पैदावार को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर धान खरीद का मौजूदा लक्ष्य 7.50 लाख मीट्रिक टन से और बढ़ाने की मांग की है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य में अब तक 4.99 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी हो चुकी है और लगभग 2.70 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ ले चुके हैं। राज्य भर में 750 खरीद केंद्रों पर किसानों से धान खरीदी जा रही है।

Uttarakhand’s paddy procurement target should be increased, following bumper paddy production; Minister Rekha wrote to the Centre demanding an increase in the target.
रेखा आर्य ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में इस साल प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार स्थापित मानक के मुकाबले काफी ज्यादा रही है और इस बारे में वहां के जिलाधिकारी ने विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया था।
इसे देखते हुए विभागीय अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री ने निर्देशित किया था कि केंद्र सरकार से संपर्क कर लक्ष्य को बढ़ाने की कोशिश की जाए।
इसके बाद बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव एवं फैनई ने केंद्र सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर राज्य का धान खरीद लक्ष्य 2 लाख मैट्रिक टन और बढ़ाने की मांग की है।
