
जनपद देहरादून: सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत कैंची वाला के पास बरसाती नाले में फंसे तीन युवक,SDRF टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू
देहरादून, ब्यूरो। 15 जुलाई 2025 की रात्रि को डायल 112 देहरादून के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई के पास “कैंची वाला” क्षेत्र में कुछ बच्चे बरसाती नाले के तेज बहाव में फंसे हुए हैं जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर SDRF टीम पोस्ट डाकपत्थर से अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि कैंची वाला” क्षेत्र में तीन युवक बरसाती नाले के बीच में फंसे हुए थे, SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम द्वारा विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत के बाद राफ्ट की सहायता से तीनों युवकों को बरसाती नाले के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
रेस्क्यू किए गए युवक
1-अर्जुन अधिकारी पुत्र श्री भोपाल सिंह अधिकारी, उम्र 15 वर्ष, निवासी मसूरी कॉलोनी, थाना सेलाकुई देहरादून।
2-सूरज पोखरियाल पुत्र श्री हरिचंद पोखरियाल, उम्र 17 वर्ष, निवासी अटक फॉर्म खेड़ी, थाना सेलाकुई देहरादून।
3-सूरज पोखरियाल पुत्र श्री प्यार सिंह पोखरियाल, उम्र 15 वर्ष, निवासी अटक फॉर्म खेड़ी, थाना सेलाकुई देहरादून।
रेस्क्यू टीम SDRF
- एडिशनल एसआई सुरेश तोमर
- कांस्टेबल संदीप सिंह
- कांस्टेबल अमी चंद
- FM लक्ष्मण सिंह
- कांस्टेबल रजत तोमर
- कांस्टेबल नीरज खंडूरी