CM आवास में स्व. अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व माता सोनी देवी ने CM धामी से की भेंट, दिया ये आश्वासन
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार देर सांय मुख्यमंत्री आवास में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व माता सोनी देवी ने भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

The parents of the late Ankita Bhandari, Virendra Singh Bhandari and Soni Devi, met with Chief Minister Dhami at his residence and received this assurance
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
