
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर स्वतंत्री सम्मानित, स्वच्छता ही सेवा अभियान में हुए ये कार्यक्रम, इन छात्रों को भी किया सम्मानित
नौगांव/उत्तरकाशी, ब्यूरो। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 नगर पंचायत नौगांव के द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के नेतृत्व में जन सहभागिता के सहयोग से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, स्कूलों में स्वच्छता अभियान कला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत यमुना वैली पब्लिक स्कूल नौगांव में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार छात्र-छात्राओं प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया इन छात्र-छात्राओं को नगर पंचायत अध्यक्ष स्वच्छता ब्रांड मिस्टर के हाथों सम्मानित किया गया।
यमुना वैली पब्लिक स्कूल नौगांव,जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव, व्यापार मंडल नौगांव के साथ स्वच्छता ही सेवा के क्रम में स्वच्छता की शपथ ब्रांड एम्बेसडरद्वारा दिलाई गई और नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये गये स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार और अधिशासी अधिकारी शिवानी रावत द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर स्वतंत्री बंधानी को शाल ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में झंडारोहण करने के पश्चात नगर पंचायत कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा स्वतंती बंधानी ब्रांड एंबेसडर को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।