देहरादून, ब्यूरो। नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने ओवर-स्पीडिंग एवं नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया।
अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी एवं उत्तरकाशी में कुल 830 वाहनों एवं चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान ओवर-स्पीडिंग करते पाए जाने पर 227 वाहनों के चालान किए गए। वहीं, नशे का सेवन कर वाहन चलाने के मामलों में 25 चालकों को गिरफ्तार कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया, तथा संबंधित वाहनों को चालान कर सीज किया गया।

Special enforcement campaign against drivers who are speeding and driving under the influence of alcohol or drugs.
इसके अतिरिक्त, 02 बसों की यांत्रिक एवं भौतिक स्थिति असंतोषजनक पाए जाने पर यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी फिटनेस निरस्त की गई।
आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी।
अभियान के तहत सर्वाधिक कार्रवाई हरिद्वार जनपद में की गई, जहाँ नशे में वाहन चलाने पर 22 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा ओवर-स्पीडिंग के 118 चालान किए गए।
परिवहन विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार के सघन अभियान जारी रखे जाएंगे, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
haridwar 285 check 14 drink and drive 71 over speed, roorkee 161 check 08 drink and drive 47 over speed rishikesh 251 check 01 drink and drive 30 over speed dehradun 51 check 18 over speed vikas nagar 31 check 01 drink and drive tehri 33 check 01 drink and drive over speed 17 uttarkashi check 18 over speed 15
