SGRR एजुकेशन मिशन सहोदय इंटर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता : इस स्कूल टीम ने अपने नाम किया ख़िताब
देहरादून, ब्यूरो। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल में सहोदय इंटर स्कूल अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता का 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों ने भाग लिया जो की नॉकआउट टूर्नामेंट था।

इस प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। आज 01 दिसंबर 2025 को सेमी फाइनल और फाइनल खेला गया। आज के मुख्य अतिथि जी एस तोमर एजुकेशन ऑफिसर एस जी आर आर एजुकेशन मिशन, रहे हैं साथ में प्रिंसिपल गरिमा शर्मा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी एस पी जोशी एस जी आर आर एजुकेशन मिशन रहे है।
SGRR Education Mission Sahodaya Inter School Kho-Kho Competition: This school team won the title
आज का पहला सेमीफाइनल मैच तालाब और भनियावाला के बीच खेला गया इस मैच में तालाब ने भनियावाला को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। दूसरा सेमीफाइनल मैच वसंत विहार और बालावाला के बीच खेला गया जिसमें बालावाला ने बसंत विहार को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
फाइनल मैच बालावाला और तालाब के बीच हुआ है यह मैच बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है। अंत में बालावाला ने तालाब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है। और उपविजेता तालाब रही विजेता एस जी आर आर बालावाला रही। इस अवसर पर डीएस नेगी, उत्तम नेगी, उपासना, रजनी रावत, अमित पायल, रतन सिंह, प्रशांत, बिजेंदर भट्ट, किरण आदि उपस्थित थे।
