
सीमा जागरण मंच महानगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, सत्य नारायण गायत्री को महानगर प्रमुख की जिम्मेदारी
देहरादून, ब्यूरो। आज सोमवार को सीमा जागरण मंच महानगर की बैठक संघ कार्यालय धर्मपुर में आयोजित कार्यकर्ता परिचर्चा संवाद कार्यक्रम में विभाग प्रचारक धनंजय ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा भारत की भौगोलिक भारतीयता पर विचार विमर्श करते हुए कहा अनुभव जागरुकता से सीमा जागरण के उद्देश्य कार्य सीमा दर्शन सीमांत क्षेत्रों में युवाओं की राष्ट्र जागरण भागीदारी सुनिश्चित होगी और सीमांत के क्षेत्र लोग आत्मनिर्भर व सशक्त होंगे.
Seema Jagran Manch Metropolitan Executive expanded, Satya Narayan Gayatri given the responsibility of Metropolitan Chief
मंच के संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने महानगर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीमा जागरण मंच के उद्देश्य एवं कार्य से अवगत कराते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है सीमा जागरण मंच राष्ट जागरण में युवाओं की भागीदारी अधिक हो इसी कड़ी में महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा युवा प्रमुख सत्यनारायण गायत्री के नेतृत्व में युवाओं को राष्ट्र भक्ति से जोड़ने के लिए स्कुल कॉलेज महाविद्यालयों में अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ा जाएगा साथ में देहरादून में महानगर मंत्री मोहन दीक्षित को मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. मंच का संचालन मितेश सेमवाल ने किया इस दौरान प्रांत संपर्क प्रमुख संजीव कुमार गुप्ता प्रांत कार्यकर्ता मितेश सेमवाल अतुल डिमरी नगर प्रचारक योगेंद्र आशीष राय अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.