
दुःखद : दून में यहां मैक्स गाड़ी पर गिरा पेड़, 1 की मौत; बड़कोट उत्तरकाशी सवारी लेकर जा रहा था ड्राइवर
- 6 लोग थे कार में सवार, चालक समेत अन्य सवार सुरक्षित
- चकराता रोड पर बालिका इंटर कॉलेज के पास मैक्स गाड़ी के ऊपर गिरा सड़क किनारे खड़ा पेड़
देहरादून, ब्यूरो। आज 3 जून 25 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंतविहार को सूचना प्राप्त हुई कि चकराता रोड भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास एक मैक्स गाड़ी के ऊपर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया है। जिस पर थाना बसंतविहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA 0433, जो देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी सवारी लेकर जा रहा था, बल्लूपुर फ्लाई ओवर के निकट भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास उक्त गाड़ी के ऊपर बरसात होने के कारण सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिर गया।
Tragic accident: Tree fell on a moving vehicle, 1 dead; driver was bringing passengers to barkot Uttarkashi
वाहन में चालक महावीर सिंह रावत पुत्र बच्चन सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी के अलावा 6 अन्य सवारियां बैठी थी।
आज हुई इस दुःखद दुर्घटना में बीच वाली सीट में बैठे अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गंभीर तथा एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई, जिनको 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक सवार अरविंद लाल पुत्र प्रेमलाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
वाहन में सवार अन्य किसी भी सवारी को किसी प्रकार की चोट नही आई। क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षा की दृष्टिगत थाना परिसर में खड़ा किया गया है।