देहरादून में एसडीआरएफ वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
Road Accident: स्कूटी सवार युवकों के सामने अचानक आई गायें, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर; विगत 26 अगस्त 2023 को एसडीआरएफ उत्तराखंड टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एसडीआरएफ वाहिनी पेट्रोल पम्प के पास थानो मार्ग पर दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए हैं।
यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजीव जोशी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ये दोनों युवक स्कूटी से थानो मार्ग पर जा रहे थे व अचानक रास्ते में गायों के आने से स्कूटी अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही गिर गई जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मय एंबुलेंस के घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें से एक युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
घायल युवक का नाम
श्री विपिन पटवाल पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष
निवासी :- जोगियाना अठूरवाला, देहरादून उत्तराखंड।
मृतक युवक का नाम
श्री सचिन पटवल पुत्र मंगल सिंह 19 वर्ष
निवासी :- जोगियाना अठूरवाला, देहरादून, उत्तराखंड।