जनपद पिथौरागढ़ – खाई में गिरा वाहन, ऐसे शव सड़क तक पहुंचाए, चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Road Accident Pithoragarh: यहां गहरी खाई में गिरी कार, ऐसे Road तक 1 दिन बाद पहुंचाए 6 शव; देहरादून/पिथौरागढ़, ब्यूरो। विगत 24 अक्टूबर 2023 को पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर आदि कैलाश से यात्रियों को जा रही जीप तंपा मंदिर के पास अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। स्थानीय पुलिस चौकी के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिलते ही HC मनोज धोनी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
इस वाहन (UK04-TB 2734) में कुल 6 लोग सवार बताए गए जो आदि कैलाश यात्रा के लिए आये थे। इनमें से 2 स्थानीय निवासी थे। दुर्घटनास्थल बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते अभी तक रेस्क्यू अभियान चलाया जाना सम्भव नहीं हो पाया था। विगत 25 अक्टूबर को सुबह से ही SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया।
इस वाहन में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खाई में उतरकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए सभी शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया।
वाहन सवार लोगों का विवरण
1-सत्यब्रदा पारैदा, 59 वर्ष , निवासी बंगलुरू
2-नीलाला पन्नोल, 58 वर्ष, निवासी हैदराबाद
3-मनीष मिश्रा, 48 वर्ष
4-प्रज्ञा, 52 वर्ष, निवासी दिल्ली
5-हिमांशु कुमार, 24 वर्ष , निवासी धारचूला पिथौरागढ़
6- विरेन्द्र कुमार, 39 वर्ष, निवासी धारचूला पिथौरागढ़