- रायपुर विधानसभा विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी: प्रद्युम्न और सलोनी ने जीती 100 मीटर दौड़
रायपुर विधानसभा के तहत विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन
देहरादून, ब्यूरो। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी में अंडर-19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रद्युम्न बिष्ट और सलोनी ने प्रथम स्थान हासिल। एथलेटिक्स के अलावा वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, पिट्टू व मुर्गा झपट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें करीब 970 प्रतिभागी शामिल रहे।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।बालक अंडर-14 वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अभिनव पालीवाल, 600 मेटी दौड़ में रुद्र सेमवाल, लंबी कूद में शौर्य मनवाल, गोला फेंक में अरमान ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अवंतिका रावत, 600 मीटर दौड़ में गायत्री शर्मा, लंबी कूद में गायत्री ने बाजी मारी। कबड्डी में रायपुर को पहला और नेहरूग्राम को दूसरा स्थान मिला।

Raipur Assembly MLA Championship Trophy: Pradyumna and Saloni win the 100-meter race
बालक अंडर-19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रद्युम्न बिष्ट, 400 मीटर दौड़ में यश चौधरी, 800 मीटर दौड़ में सूरज और 1500 मीटर दौड़ में आकाश कुमार अव्वल रहे। लंबी कूद में अंकुश पंवार व गोला फेंक में कनिष्क ने बाजी मारी।
बालिका अंडर-19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सलोनी, 400 मीटर दौड़ में सृष्टि, 800 मीटर दौड़ में मनीषा व 1500 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथम स्थान कब्जाया। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल प्रदान किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख सरोजिनी ज्वाडी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, अश्वनी भट्ट आदि मौजूद रहे।
