इस विवि की नई चुनाव नियमावली का विरोध, ABVP ने दिया कुलपति को ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी; देहरादून, ब्यूरो। विगत 11 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई नई चुनाव नियमावली के विरोध में ज्ञापन दिया गया। प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी नई चुनाव नियमावली के कारण गत वर्ष के ड्रौप रहे व एक्स की परीक्षा दे कर उत्तीर्ण छात्र छात्रसंघ चुनाव लडने के योग्य नहीं हैं व नई चुनाव नियमावली में क्रमिक आरक्षण जारी किया गया, जो कि लिंगदोह समिति 2006 के अनुरूप नहीं है। जिला संयोजक देहरादून अर्जुन नेगी ने बताया कि पूर्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी महाविद्यालयों से प्राचार्यों के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया, परंतु कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया।
यदि विश्वविद्यालय प्रशासन उपर्युक्त हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं करता है, तो विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा। जिसपर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन के जोशी ने छात्रहितों को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, विभाग संगठन मंत्री देहरादून नागेन्द्र बिष्ट, पूर्व विभाग संगठन मंत्री टिहरी प्रवीण असवाल, महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, महासंघ महासचिव उदित मौर्य, जिला संयोजक देहरादून अर्जुन नेगी, जिला संयोजक विकासनगर आशीष बिष्ट, जिला मीडिया संयोजक अंकित पयाल, रोहित सोनी, तुषार कपूर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।