52वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका फुटबॉल मुकाबले में देहरादून और बंगलुरू सम्भाग का दबदबा कायम
केवि संगठन 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता: फुटबॉल में देहरादून, हैदराबाद व इन टीमों ने जीते मुकाबले; देहरादून, ब्यूरो। केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में हैदराबाद संभाग के अंतर्गत बालिका फुटबॉल (U-14) के दूसरे दिन कई मैच खेले गए।
पहला मैच हैदराबाद तथा दिल्ली संभाग के बीच हुआ। दोनों समूहों के बीच हुए संघर्ष में हैदराबाद संभाग 4-0 से विजयी रहा।
दूसरे मैच में एर्नाकुलम ने गुरुग्राम संभाग को 6-0 से करारी मात दी। विद्यालय में आयोजित हो रहे मुकाबलों में देहरादून संभाग ने अपना दबदबा बनाए रखा और 3-0 से राँची संभाग पर एकतरफ़ा जीत दर्ज की। पटना और मुंबई संभाग के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने पटना संभाग को 4-0 से शिकस्त दी। बंगलुरू और हैदराबाद सम्भाग के बीच हुए रोमांचक मैच में बंगलुरू ने 1-0 तीसरी जीत हासिल की।
लखनऊ और गुरुग्राम संभाग के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ संभाग ने 1-0 से विजय हासिल की। पर्यवेक्षक के रूप में पधारी श्रीमती सुधा गुप्ता, प्राचार्या, के.वि. ऋषिकेश विद्यालय द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से पूर्ण रूप से संतुष्ट रही।
प्राचार्य श्री माम चन्द, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द और मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा ने खेल प्रांगण में उपस्थित रहकर देश भर से आये 10 विभिन्न संभागों के समस्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समस्त संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।