अब रुद्रप्रयाग की इस ग्रामसभा में भालू के हमले में 55 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर घायल, 25 साल में इतने लोगों की हो चुकी मौत
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं और इससे जो ग्रामीण इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रभावित हैं आपको बता दें कि पिछले 25 सालों में 1200 से अधिक लोग जंगली जानवरों के हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं और 400 से अधिक लोग गंभीर घायल हो चुके हैं।
In this village council of Rudraprayag, a 55-year-old man was seriously injured in a bear attack; this is the number of people who have been injured in such attacks in the last 25 years.
ताजा खबर रुद्रप्रयाग से हैं जहां विगत बुधवार करीब साढ़े तीन बजे सांय न्यालसू रामपुर के साढा तोक में मंगल सिंह (उम्र 55 वर्ष) पुत्र बच्चन सिंह गौशाला के समीप खेतों में गए हुए थे ,जिन पर एकाएक भालू ने हमला कर दिया हमले में सिर व जबड़े पर काफी चोटें आई हैं।

वहीं, शोर सुन आसपास के ग्रामीण पहुंचे, जिन्हें देख भालू भाग गया। ग्रामीणों द्वारा गंभीर घायल को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए फाटा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फाटा में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर किया गया।
