यहां आयोजित हो रहा हॉप फॉर द होपलेस कैम्प, दिव्यांग बच्चों को मिलेगी ये सुविधा; देहरादून, ब्यूरो। प्रफुल्ल विजयकर होम्योपैथिक रिसर्च व डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से रविवार 2 अप्रैल 2023 को ऋषिकेश में हॉप फॉर द हॉपलेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस होप फॉर द होपलेस कैंप में 20 वर्ष से कम आयु के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां और विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से परामर्श दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस कैंप में शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए औषधि भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।यह कैंप भक्त निवास कैलाश आश्रम मुनी की रेती ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सकता है।