यहां चाकूबाजी से गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस स्टेशन में की तोड़फोड़, दुकान में लगाई आग; बढ़ा तनाव, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
खटीमा, ब्यूरो। उत्तराखंड के खटीमा शहर में शुक्रवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया। पुरानी रंजिश में हुए हमले में एक युवक की मौत के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में तोड़फोड़ करते हुए एक दुकान में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कराकर जोरदार प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने नगर क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।
जानें क्या है पूरा मामला
शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे खटीमा रोडवेज बस अड्डे के पास एक चाय की दुकान पर दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। बहस जल्द ही मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। इस दौरान 24 वर्षीय तुषार शर्मा, 23 वर्षीय सलमान और 21 वर्षीय अभय गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। अन्य दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जिनमें सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आगजनी और पुलिस की कार्रवाई
तुषार की मौत की खबर फैलते ही शनिवार सुबह शहर में आक्रोश भड़क उठा। प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज क्षेत्र में एक दुकान को आग के हवाले कर दिया और अन्य दुकानों व वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
टनकपुर रोड पर हालात उस समय और बिगड़ गए, जब भीड़ ने बंद दुकानों में आग लगाने और चलती गाड़ियों में तोड़फोड़ का प्रयास किया।मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्र अधिकारी विमल रावत, कोतवाल झनकइया देवेंद्र गौरव ,वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत,जीवन सिंह हिंदूवादी नेताओं को समझने का प्रयास किया, ब मुश्किल पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों को लोगों को शांत कराया।इसके बाद पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और रोडवेज बस अड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है।
एसडीएम तुषार सैनी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर में फ्लैग मार्च किया। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी के आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल खटीमा में हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
पुरानी रंजिश आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवासी तुषार शर्मा (24) की मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय घायल हो गए। सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हुआ यूं कि रात लगभग 9:30 बजे के बाद तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई।विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा तुषार की डेढ़- दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची–चाकू पर धार लगाने का काम करते हैं।
