मानसून में आपदा से हुआ भारी नुकसान: उत्तराखंड राज्य ने केंद्र सरकार को भेजी 15 हजार करोड़ की रिपोर्ट
आपदा के बाद शुरू हुआ पोस्ट डिजास्टर नीड एस्समेंट (पीडीएनए) का काम हुआ पूरा
आपदा प्रबंधन विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को करीब 15 हजार करोड़ की भेजी रिपोर्ट
पिछले साल आपदा में जानमाल का हुआ था भारी नुकसान
अप्रैल से दिसंबर-2025 तक प्राकृतिक आपदा में 136 लोगों की हुईं थी मौत
इसके अलावा घटनाओं में 162 घायल और 86 लोग हुए थे लापता
आपदा के चलते 7420 भवनों को क्षति हुई थी
राज्य में 24 सितंबर से पीडीएनए का काम किया गया था शुरू
इसका उद्देश्य आपदा से हुई क्षति का आकलन कर एक समग्र पुनर्वास और पुनर्निर्माण रणनीति था तैयार करना
