
जेल से छूटते ही चोरी की ये गाड़ी, बिजनौर जाकर बेचने जा रहा था, 24 घंटे बाद फिर पहुँचा जेल
- नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- एक शातिर वाहन चोर को चोरी की गयी ओमिनी वैन के साथ किया गिरफ्तार
- 1 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था आरोपी
नशे की लत के चलते दिया था घटना को अंजाम, चोरी के वाहन को बिजनोर ले जाकर बेचने की था फिराक में
देहरादून, ब्यूरो। आज 01/08/2025 को वादी उमर जैदी पुत्र एस0जे0 अख्तर निवासी ओल्ड नेहरु कालोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर 01 प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 31-07-2025 की रात्री में उनके घर के बाहर खडी उनकी मारूती ओमिनी वैन संख्या: यू0ए0-07-4461 गोल्डन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0स0- 266/25 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी।
As soon as he was released from jail, he stole this car and was back behind bars within 24 hours
साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पूर्व में वाहन चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 01/08/25 को पुलिस टीम द्वारा घटना के शामिल अभियुक्त अकिल खान पुत्र मशरफ को चौकी गेट लालतप्पड के पास से चोरी की ओमिनी वैन संख्या: यू0ए0-07-4461 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गया था, जहां से वो 01 दिन पूर्व ही छूटकर बाहर आया था, बाहर आने के बाद अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अभियुक्त द्वारा रात्रि में नेहरू कालोनी क्षेत्र से उक्त वाहन को चोरी किया था, जिसे वह बेचने के लिये बिजनौर जा रहा था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अपराधी
अकिल खान पुत्र मशरफ निवासी लास्ट इन्दर रोड सजय कालोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 31 वर्ष
बरामदगी
ओमिनी वैन संख्या UA- 07-4461
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0- 125/25 धारा 303(2)317(2) बीएनएस थाना रायपुर, देहरादून
अभियुक्त का कोतवाली डालनवाला से भी चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।