
अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वाधान में चार माह का रिंगाल प्रशिक्षण संपन्न, लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
विगत 4 मार्च 2025 को ग्राम सरनौल में जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम उत्तरकाशी द्वारा कार्यदायी संस्था अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वाधान में 4 महीने का रिंगाल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें 20 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को पूर्व वन पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी और महिला मंगल दल की सक्रिय महिला सोवेद्री देवी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र सेमवाल शास्त्री का कहना है की पूर्व में 3 वर्ष पूर्व नौगांव ब्लॉक के हलना ग्राम में हमारी संस्था के द्वारा रिंगाल प्रशिक्षण करवाया गया था जिससे वर्तमान में उस गांव के लगभग 80% लोग रिंगाल के उत्पादों से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। और जिला समन्वयक ममलेश सेमवाल का कहना है वर्तमान समय में प्लास्टिक के द्वारा हमारे पर्यावरण को बहुत क्षति हो रही है जिसका विकल्प रिंगाल के उत्पाद के रूप में बहुत बेहतर हो सकता है इसके साथ-साथ यहां बेरोजगार लोगों को रोजगार भी प्रदान कर सकता है और इन उत्पादों को डस्टबिन के रूप में, गुलदस्तों के रूप में कई, चटाई के रूप में, सामान को रखने के लिए टोकरिया सारी जगह पर उपयोग करें।
इस अवसर पर अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, ममलेश सेमवाल, सुशीला देवी, सोवेंद्री देवी और योजना लाभार्थी विवेक दास, जगदीश चंद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, अनवीर दास सुनवीर दास, दीपेंद्र दास, अमित कुमार , भूपनेश ,गिरीश दास और अन्य लाभार्थी उपस्थित रहे।