
ईएसआई चिकित्सक संघ का विधिवत गठन – चिकित्सकों की आवाज़ बनेगा नया मंच, ये समस्याएं होंगी जल्द निस्तारित!
आज के समय में विभाग में तैनात चिकित्सकों के अधिकारों की रक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, पारदर्शी व्यवस्था तथा चिकित्सकों के व्यावसायिक दायित्वों के निर्वहन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए ईएसआई चिकित्सक संघ का विधिवत गठन कर लिया गया।
ESI Doctors Association formally constituted – A new platform will become the voice of doctors, these problems will be resolved soon!
इस अवसर पर सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारी निर्वाचित किए गए –
अध्यक्ष – डॉक्टर पूनम वर्मा,
उपाध्यक्ष – डॉक्टर ललित कुमार सिंह,
कोषाध्यक्ष – डॉक्टर नीरज दद्रवाल,
महासचिव – डॉक्टर सोहन सिंह,
सचिव – डॉक्टर दरवेश कल्यान,
उप सचिव – डॉक्टर नेहा प्रिया,
मीडिया प्रभारी – डॉक्टर अभिषेक आर्य।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर रेणु राय, डॉक्टर संध्याराज, डॉक्टर मनीषा रावत, डॉक्टर अशोक दिवान, डॉक्टर रीना देवी और डॉक्टर अरुण कुमार को नियुक्त किया गया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर पूनम वर्मा ने सभी प्रबंध समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन शासन स्तर पर चिकित्सकों की आवाज़ बनेगा और सबकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगा। उपाध्यक्ष डॉक्टर ललित ने कहा कि संगठन का प्रयास रहेगा कि शासन और सरकार के मध्य सेतु के रूप में कार्य कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में कार्य किया जाए।
ESI Doctors Association formally constituted – A new platform to become the voice of doctors!
महासचिव डॉक्टर सोहन सिंह ने कहा कि संगठन प्रत्येक चिकित्सक तक अपनी पहुंच बनाएगा और विशेष रूप से कार्यस्थल पर होने वाले मानसिक उत्पीड़न के मामलों में चिकित्सकों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
सचिव डॉक्टर दरवेश कल्यान ने कहा कि संगठन का दायित्व होगा कि कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण माहौल और नीतिगत उन्नति के लिए कार्य किया जाए। इसके अतिरिक्त उप सचिव डॉक्टर नेहा प्रिया ने कहा कि संगठन अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा से कार्य करेगा।