
महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस
नाबालिक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को दून पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार
नाबालिग को बिहार से सकुशल बरामद कर किया उसके परिजनों के सुपुर्द
देहरादून, ब्यूरो। बसंत विहार निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने थाना बसंत विहार पुलिस को बताया कि बहला फुसलाकर उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक अपने साथ भगा ले गया है। इस बारे में उसने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर तत्काल थाना बसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 137(2) बीएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिग की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहे प्रयासों से अभियुक्त का नाबालिक को भगाकर बिहार ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को बिहार रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए 20-05-25 को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त मुकेश सैनी पुत्र अजय को दरभंगा बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
मुकेश सैनी पुत्र अजय निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार, देहरादून मूल पता ग्राम विशी, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- अ0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत
2- म0कां0 सुमित्रा