स्कूली छात्राओं के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला; साइबर अपराधों से बचाव के प्रति किया जागरूक
- साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
- एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध तथा इससे बचाव के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
देहरादून, ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ओर से आम जन को जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक किये जाने के लिए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओ के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।

इन निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 6-01-26 को राजकीय इंटर कॉलेज सभावाला द्वारा प्राथमिक विद्यालय सभावाला में आयोजित एनएसएस शिविर में दून पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराधों एवं उससे बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए छात्र/छात्राओं को समझाते हुए उन्हें बताया गया कि कैसे नशे गिरफ्त में आकर मासूम बच्चे अपना भविष्य बरबाद करते हुए अपराध की राह पर चलने को मजबूर हो जाते है।
सभी छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना एवं सोशल मीडिया पर निजी जानकारी देना गंभीर अपराध का कारण बन सकता है।
एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी एवं राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को सकारात्मक सोच एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।bकार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों द्वारा नशा-मुक्त एवं साइबर-सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लिया गया।
