Breaking News: आबकारी विभाग का ये निरीक्षक ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
देहरादून, ब्यूरो। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले आबकारी विभाग के एक अधिकारी को विजिलेंस ने ₹30000 की रिश्वत लेते हुए आज अरेस्ट किया है आपको बता दें कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस की तबाड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पटवारी की गिरफ्तारी को 24 घण्टे भी नहीं बीते थे कि आज दूसरे दिन विजिलेंस ने आबकारी निरीक्षक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त एप पर शिकायत मिली थी जो जांच में सही पाई गई। आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी।
विजिलेंस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने ट्रैप बिठाते हुए आरोपी को ₹30 हजार की रिश्वतखोरी में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।