गुलदार, भालू के बढ़ते हमलों के बारे में मुख्य वन संरक्षक (HOFF) से BJP अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद भट्ट ने ली ये जानकारी
देहरादून, ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भालू गुलदार के बढ़ते हमलों को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ( HOFF) से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को वन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सावधानी के तमाम उपाय करने व हिंसक घटना या उसकी संभावना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए प्रदेश भर के सभी वन अधिकारियों अलर्ट रहने के लिए निर्देशित करने को कहा। उन्होंने ऐसी कठिन परिस्थिति में सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं बन पंचायत सरपंचों अन्य स्थानीय क्षेत्र जन प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर, जन जागरूकता फैलाने का भी सुझाव दिया हैं।
BJP President and Rajya Sabha MP Bhatt sought information from the Chief Conservator of Forests (HOFF) about the increasing leopard and bear attacks.

साथ ही वन्य जीव संघर्ष में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को अभिलंब आर्थिक एवं सभी जरूरी मदद पहुचाने के लिए भी कहा। एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि भालू या गुलदार से घायल व्यक्ति के इलाज में बड़ी आर्थिक मदद की जरूरत होती है, अब तक अनुमन्य मदद 2 लाख नाकाफी साबित हो रही है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह गंभीर विषय लाकर, उसके शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया है।
