अर्जुन अवॉर्डी विशेष भृगुवंशी एक बार पुनः भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान नियुक्त
बधाई! Dehradun के अर्जुन अवार्डी प्लेयर विशेष फिर बने इंडियन बॉस्केटबॉल टीम के कप्तान; देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद के अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी एक बार फिर भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के कप्तान नियुक्त हुए है।
Sports News: भारतीय टीम 12 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक सीरिया में आयोजित फीबा ओलंपिक प्री क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 2023 में प्रतिभाग करेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सीरिया, बहरीन और इंडोनेशिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। चेन्नई में लगे प्रशिक्षण शिविर के बाद आज भारतीय टीम की घोषणा की गई। विशेष भृगुवंशी ने पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चोट लगने के पश्चात् घुटने की सर्जरी के बाद अपनी कड़ी मेहनत से एक साल में ही भारतीय टीम में वापसी की है।
विशेष भृगुवंशी देहरादून जनपद के नैशविला रोड के निवासी हैं। विशेष भृगुवंशी 2006 से भारतीय बास्केटबॉल टीम के सदस्य हैं। उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल, हरविंदर सिंह सोढ़ी, दिनेश असवाल रिटायर्ड डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर वह आदि UKBA के मेंबर्स ने बधाई दी। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ देहरादून की सचिव शैलजा असवाल भृगुवंशी ने दी ।