केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिली उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण, भेंट की ये खास पुस्तक
नई दिल्ली/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बुधवार को नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने गृह मंत्री से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति एवं परंपरा की प्रतीक, यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त “रम्माण” लोकनाट्य पर आधारित एक पुस्तक गृह मंत्री को भेंट की।

साथ ही उन्होंने इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, संवर्धन एवं विस्तार की आवश्यकता पर अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत से उन्हें अवगत कराया।
Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan met with Home Minister Amit Shah and presented him with a special book
इस अवसर पर कोटद्वार के समग्र विकास, सांस्कृतिक संरक्षण तथा लोक परंपराओं के संवर्धन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने इन सभी विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
गृह मंत्री द्वारा प्रदान किया गया स्नेह, प्रेरक मार्गदर्शन एवं अमूल्य समय उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास तथा सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रेरणास्रोत बना रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गृह मंत्री अमित शाह जी के प्रति हार्दिक आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की।
