लक्ष्य सेन ने किया फिर कमाल, बने ऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेता, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
- पिछले हफ़्ते ही लक्ष्य ने जापान ओपन में कांस्य पदक जीता था उससे पूर्व हांग कोंग ओपन में रजत पदक
- मकाऊ ओपन में भी कांस्य पदक जीत कर अल्मोड़ा, उत्तराखंड और देश का नाम किया रोशन
देहरादून/अल्मोड़ा, ब्यूरो। अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड निवासी होनहार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आज दिनांक 23 नवंबर 2025 को सिडनी ,ऑस्ट्रेलिया में ४७५०००/- डॉलर इनामी राशि के ऑस्ट्रेलियन ओपन में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से आसानी से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यह चैंपियनशिप 18 से 23 नवंबर तक आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित हुई थी। लक्ष्य ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के चाई यू जेन को 17-21,21-13,13-21 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उन्होंने अपने हमवतन आयुश शैट्टी को 23-21,21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में विश्व नंबर 2 ताइवान के ताउ टेन चैन को 21-17,24-22,21-16 से पराजित किया और फाइनल का अपना स्थान पक्का किया और फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक आसान मुकाबले में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।इस जीत के साथ ही वह इस वर्ष के अपने पहले वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के विजेता भी बने।
ज्ञात रहे कि लक्ष्य सेन जो साल के सुरुवाती टूर्नामेंट में अपनी इंजरी की वज़ह से बेहतर नहीं खेल पाने की वजह से पदक नहीं जीत पा रहे थे, वे साल के अंत में अब फिर अपने लय में आ गए हैं और लगातार पदक जीत कर अपने देश तथा राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं, अभी पिछले हफ्ते ही उन्होंने जापान ओपन में कांस्य पदक जीता था और माह अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में क्वाटर फाइनल तक पहुंचे थे।

लक्ष्य के साथ उनके कोच के रूप में पिता डी के सेन व उनकी माता निर्मला धीरेंन सेन उनकी हौसला अफ़ज़ाई व देखभाल के लिए थी।
लक्ष्य सेन ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा पूरे वर्ष के उतार चढ़ाव के बाद कि साल के अंत में की ये जीत काफ़ी अहम है।
लक्ष्य ने कहा की उनका फोकस अगले सीज़न पर होगा ।लक्ष्य सेन की इस अति उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लक्ष्य से वार्ता कर उनको उत्तराखंड प्रदेश की तरफ़ से बधाई देते हुए सम्मानित करने की बात की है।
बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड के चीफ पैटर्न श्री अशोक कुमार आई पी एस पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड,
प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ,अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक, जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, एस एस पी देवेंद्र सिंह पिंचा ,कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारीयों सदस्यों सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारीयों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर है।
पर्यटन सचिव धीरज गर्बियाल ने लक्ष्य की ऐतिहासिक उपलब्धि पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य को भविष्य उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन के विकास के लिए ब्रांड एंबेसडर की पेश कस करेंगे।
Cm धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर वार्ता कर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की यह शानदार उपलब्धि उत्तराखण्ड ही नहीं, सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की मेहनत, समर्पण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करता है कि लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और देवभूमि उत्तराखंड का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।
