
सिटी बस स्टैंडों पर अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई, वसूला इतना जुर्माना
- एसएसपी दून के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा बस/ऑटो स्टैंडों पर अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक स्तर पर चलाया अभियान
- अवैध रूप से फड/ठेली लगाकर तथा अव्यवस्थित रूप से अपने वाहनों को खडा कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही
- पुलिस अधीक्षक नगर द्व़ारा स्वंय सिटी मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए लिया पुलिस कार्यवाही का जायजा
- अभियान के दौरान मुख्य मार्गो/फुटपाथों पर भी अवैध रूप से फड़/ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वालो के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही
- नियमो का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर किया 2 लाख 40 हज़ार का जुर्माना
- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 111 लोगों के चालान कर वसूला 44,000 का जुर्माना
- मुख्य मार्गों पर वाहनों को पार्क कर यातायात को अवरूद्ध करने वाले 05 वाहनों को किया सीज, 45 वाहनों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून में सिटी बस स्टैंडों पर अस्थाई अतिक्रमण व अवैध रूप से वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने तथा आम जन के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
यह निर्देशो के क्रम में 22/08/2025 को दून पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बस/ऑटो स्टैंड पर फड़/ठेली लगाकर तथा वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने तथा आमजन के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की गई।
Administration took action against those encroaching on city bus stands, SSP and City Magistrate took action, collected this much fine
इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 02 लाख 40 हजार रू0 का जुर्माना किया गया तथा बस/ऑटो स्टैंडों पर फड़ /ठेली लगाकर लोगो का आवागमन बाधित करने वाले 111 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 44000 /- रू0 का जुर्माना किया गया तथा इन सभी फड़ /ठेलियों को मौके से हटवाया गया।
इसके अतिरिक्त बस/ऑटो स्टैंड पर अवैध रूप अनाधिकृत वाहनों को खड़ा कर यातायात को अवरूद्ध करने वाले 05 वाहनों को सीज किया गया तथा 45 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।