जनपद चमोली – उर्गम घाटी में वाहन दुर्घटना, SDRF का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन
चमोली, ब्यूरो। SDRF पोस्ट जोशीमठ को कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि उर्गम घाटी में एक टाटा सुमो (UK11TA-1685) दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा कठिन पर्वतीय मार्ग पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। टीम ने गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव कार्य किया तथा वाहन में सवार व्यक्तियों की खोज की।
A Tata Sumo fell into a deep ravine in the Urgam Valley, killing two people on the spot; three seriously injured.

रेस्क्यू कार्य का विवरण
SDRF द्वारा 03 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया। 02 व्यक्तियों के शव बरामद कर सड़क मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए। DCR चमोली के अनुसार वाहन में कुल 05 व्यक्ति सवार थे।
घायल व्यक्तियों की सूची
- कमलेश, आयु 25 वर्ष, निवासी ग्राम पल्ला (चालक)
-
मिलन, निवासी ग्राम सलुड
-
पूरन सिंह, आयु 55 वर्ष, निवासी ग्राम सलुड
मृतक व्यक्तियों की सूची
-
कन्हैया, आयु 20 वर्ष, निवासी ग्राम सलुड
-
ध्रुव, आयु 19 वर्ष, निवासी ग्राम सलुड
