जनपद रुद्रप्रयाग, सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना क्षेत्र से एसडीआरएफ ने बरामद किया ये शव
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। विगत 9 जनवरी, 2026 को सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बैराज क्षेत्र अन्तर्गत कुंड के समीप एक शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस, प्रशासन एवं एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। बैराज क्षेत्र में जल स्तर अत्यधिक होने के कारण सर्च अभियान के दौरान रेस्क्यू टीमों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
A body was recovered from the Singoli-Bhatwari hydroelectric project area; the SDRF had also conducted a rescue operation there on January 9th
इसके दृष्टिगत संबंधित विभागों के समन्वय से जल स्तर को नियंत्रित करते हुए सघन एवं सुनियोजित सर्च अभियान संचालित किया गया।

विगत 13 जनवरी 2026 को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्च अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के उपरांत शव को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।
बरामद शव की पहचान राहुल अवस्थी पुत्र टीका अवस्थी, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम लमगोंडी के रूप में हुई है। शव को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
