
Sports News:18वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चमके उत्तराखंड के ये एथलीट; झटके 4 पदक- उडुपी, कर्नाटका में 10 से 12 मार्च 2023 को आयोजित हुई 18वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में उत्तराखंड के एथलीटों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 19 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलीटों ने दो गोल्ड व 2 सिल्वर सहित 4 मेडल प्राप्त किए। वहीं, 5 एथलीट थोड़े अंतर से पदक से चूक गए।
अन्य एथलीटों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन, देर शाम हुए 1500 मी इवेंट में स्पोर्टस कॉलेज के प्रियांशु ने 3:54.20s के साथ गोल्ड तथा स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हरिद्वार के राहुल सरनालिया ने 3:54.87 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया। यह दोनों स्पोर्टस कॉलेज के कोच श्री लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए 10000 मीटर रेस वॉक इवेंट में बॉयस् ग्रुप में देहरादून के बबेन्द्र सिंह ने 43:34.25 समय के साथ गोल्ड तथा देहरादून के ही हिमांशु कुमार ने 43:59.63 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन दोनों एथलीट के प्रशिक्षक, कारगी देहरादून के श्री प्रवीण कुमार हैं।
केजेएस कलसी, सचिव – उत्तराखंड एथलेटिक्स ने बताया कि विशेष बात यह है कि इन चारों एथलीटों ने, 27-30 अप्रैल को ताशकत, उज़्बेकिस्तान में आयोजित होने वाली एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चारों एथलीटों व उनके प्रशिक्षकों को भारत में उत्तराखंड का नाम रोशन करने के लिए सभी खेल प्रेमियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।
Sir I have done my 5km in 15min 45sec and 10km marthon in 34min 15 sec and long jump is of 5m 97cm.
So please give me a one chance for perform in athletics.