
57वीं नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीटों का जलवा, जीते इतने पदक; देहरादून, ब्यूरो। आसाम में 8 जनवरी 2023 को आयोजित हुई 57वीं नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड के एथलीटों ने दो रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम पूरे भारत में रोशन किया।
10 किलोमीटर पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीटों ने रेलवे, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्यों के एथलीटों को पछाड़कर 64 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा अंडर 16 बालक वर्ग की 2 किलोमीटर cross-country में स्पोर्ट कॉलेज के अभिषेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर काँसय पदक हासिल किया।
पुरुष वर्ग की टीम में सर्व श्री संदीप कुमार देवारी, संतोष कुमार जोशी, अंकित कुमार व दीपक भट्ट थे। चारों एथलीट व उनके कोच श्री संजीव राजा व श्री प्रदीप कुमार तथा अंडर 16 बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले श्री अभिषेक कुमार व उनके कोच श्री लोकेश कुमार को उत्तराखंड एथलेटिक्स की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां ।